गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं और उनके बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी या ठगी कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना गया रेलवे में वरीय अभियंता के पद पर पोस्टेड मनोज कुमार के साथ हुई है और साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने वरीय अभियंता को झांसे में लेकर उनके 12 लाख 57 हजार 503 रुपये की ठगी कर ली है. इस मामले को लेकर भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के टपुआ गांव के रहनेवाले मनोज कुमार के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित वरीय अभियंता ने साइबर थाने की पुलिस को आवेदन देते हुए बताया है कि फेसबुक के माध्यम से आये एक लिंक पर क्लिक किया, तो एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया. वाट्सएप के माध्यम से आइपीओ- शेयर से संबंधित बातों की जानकारी हुई और पहली बार एक लाख 42 हजार 490 रुपये संबंधित खाते में जमा किये. इसके बाद एक लाख 65 हजार रुपये, चार लाख 50 हजार 13 रुपये व पांच लाख रुपये जमा किये. जब बीच में उसके खाते से रुपये की निकासी करने का प्रयास किया, तो संबंधित लोगों के द्वारा अलग-अलग तरह का बहाना बनाया गया. इस प्रकार उनसे 12 लाख 57 हजार 503 रुपये की ठगी कर ली गयी. इधर, पीड़ित वरीय इंजीनियर के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष साक्षी रॉय केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है