Gaya News : रेलवे हर दिन 20 हजार रुपये का झेल रहा नुकसान

Gaya News : छठ पूजा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ संभालने के लिए रेलवे के सामने बड़ी चुनौती है. इसे ध्यान में रखकर कुछ दिनों के लिए बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:35 PM

गया. छठ पूजा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ संभालने के लिए रेलवे के सामने बड़ी चुनौती है. इसे ध्यान में रखकर कुछ दिनों के लिए बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसमें गया सहित कई रेलवे स्टेशन शामिल हैं. प्लेटफॉर्म टिकटों की बुकिंग आठ नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक रोक लगा दी गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दिन 20 हजार रुपये से अधिक नुकसान हो रहा है. रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 900 से अधिक लोगों द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा जाता है. वहीं ऑनलाइन से भी प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दिनों में यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ जाती है. इस स्थिति में अन्य लोगों को प्लेटफॉर्म तक आने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version