बेलागंज. बेलागंज के पड़ाव मैदान में रविवार को एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से हमलोगों को काम करने का मौका मिला, जिसके बाद हमने सभी वर्गों-धर्मों के विकास के लिए काम किया. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विकास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप याद करें 2005 के पहले क्या स्थिति थी. लोग पांच बजे शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलते थे. हमने विधि व्यवस्था को सुधारा. उन्होंने कहा कि गया जिले के लिए अनेक विकास कार्य किये. चाहे वह फल्गु नदी में रबर डैम हो या सीता कुंड हो. हर जगह काम किया है. उसी प्रकार बेलागंज में भी 166 ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया. बिजली के क्षेत्र में भी कई विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया है. शेष जो रह गया है, उसे एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद 2025 के चुनाव से पहले पूरा हो जायेगा.
राजद के युवराज अपने माता-पिता के कार्यों की बात क्यों नहीं करते : सम्राट
इमामगंज व बेलागंज दोनों जगह सभाओं में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इस डबल इंजन की सरकार ने गया मे तीन मुख्य परियोजना के लिए खजाना खोल दिया है. इन सभी परियोजनाओं से यहां के लाखों लोग लाभान्वित होंगे. वहीं, बेलागंज में श्री चौधरी ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम से बिहार सरकार के सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बेलागंज के विकास पर असर जरूर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजद के युवराज अपने माता-पिता के विकास कार्यों की बात क्यों नहीं करते हैं. सिर्फ नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करते हैं. इनके अलावे मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव,शीला देवी, सुनील कुमार, जमा खां, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है