Loading election data...

Gaya News : एएनएमएमसीएच के ट्विन वार्ड में तीन करोड़ की लागत से मरम्मत का काम हुआ शुरू

Gaya News : एएनएमएमसीएच के ट्विन वार्ड के तीन तल्ले की बिल्डिंग में सर्जरी व मेडिसिन विभाग के मरीजों को रखा जाता है. बिल्डिंग की हालत खराब हाेने के चलते बार-बार हादसा हो रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:22 PM

गया. एएनएमएमसीएच के ट्विन वार्ड के तीन तल्ले की बिल्डिंग में सर्जरी व मेडिसिन विभाग के मरीजों को रखा जाता है. बिल्डिंग की हालत खराब हाेने के चलते बार-बार हादसा हो रहा था. बीएमएसआइसीएल की देखरेख में बिल्डिंग के मरम्मत का काम शुरू किया गया है. यहां पर मरीज भर्ती रहने के चलते एक बार सभी जगह पर काम करना संभव नहीं है. करीब एक वर्ष पहले प्रथम तल्ले के सर्जरी वार्ड में छत का प्लास्टर गिरने के बाद जल्दबाजी में यहां से मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया. उस वक्त से यह तल्ला बंद ही था. हालांकि, कागज पर विश्वास करें, तो रोगी कल्याण समिति से इस तल्ले पर अस्पताल प्रशासन की ओर से मरम्मत का काम होना बताया जाता है. जबकि, फिलहाल तक यह तल्ला बंद है. इसी खाली पड़े तल्ले से मरम्मत का काम शुरू किया गया है. बिल्डिंग की मरम्मत पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होना तय किया गया है. इसमें छत, टाइल्स, दीवार, खिड़की, किबाड़ आदि मरम्मत शामिल किया गया है. इस बिल्डिंग में नये सिरे से बिजली का वायरिंग भी किया जाना है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि बिल्डिंग मरम्मत होने के बाद बहुत हद तक परेशानी दूर हो जायेगी. एजेंसी को जल्द काम पूरा करने का आग्रह किया गया है. आश्वासन मिला है कि जल्द ही काम को पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version