Gaya News : एक लाख का इनामी नक्सली विनय गिरफ्तार, गया व औरंगाबाद में हैं कई मामले दर्ज
Gaya News : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कोंच थाने की पुलिस के सहयोग से सलोनी बिगहा गांव से एक लाख रुपये के इनामी नक्सली विनय कुमार उर्फ रामविनय यादव को गिरफ्तार किया है.
गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कोंच थाने की पुलिस के सहयोग से सलोनी बिगहा गांव से एक लाख रुपये के इनामी नक्सली विनय कुमार उर्फ रामविनय यादव को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती, एएसपी ऑपरेशन मुकेश सवरिया व औरंगाबाद के एएसपी देवेश कुमार मिश्रा ने दी. एसएसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध गया जिले के विभिन्न थानों में 14 व औरंगाबाद जिले के तीन थानों में तीन मामले दर्ज हैं. वह अबतक विभिन्न मामलों में आठ बार जेल जा चुका है. अंतिम बार में वह 2023 में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था और फिर से भाकपा-माओवादी संगठन को पुर्नजीवित करने में की योजना से लगातार कामकाज व घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
कमलबिगहा गांव में एक पूर्व नक्सली की हत्या करने में था शामिल
एसएसपी ने बताया कि 14 जून को कोंच थाना क्षेत्र के कमलबिगहा में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने एक ग्रामीण की हत्या गोली मार कर की गयी थी. इस घटना का शिकार हुआ ग्रामीण भी पूर्व के दिनों में नक्सली संगठन में रह चुका था. इस हत्याकांड को लेकर कोंच थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 25624 दर्ज की गयी. इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अब नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है.
2007 से था सक्रिय, सर्वाधिक शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल में दर्ज हैं मामले
एसएसपी ने बताया कि नक्सली विनय यादव विगत 17 वर्षों यानी 2007 से नक्सली घटनाओं में शामिल था. इसके विरुद्ध पहली प्राथमिकी छह अप्रैल 2007 को कोंच थाने में विस्फोट पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गयी थी. इसके बाद विनय यादव के विरुद्ध कोंच थाने में पांच मामले दर्ज किये गये. इस पर टिकारी थाने में एक व मऊ थाने में एक मामला दर्ज है. वहीं, शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के आमस थाने में दो मामला, डुमरिया थाने में एक, रोशनगंज थाने में एक, गुरुआ थाने में एक और धनगाई थाने में एक मामला दर्ज है.2023 में जेल से छूटने के बाद औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में हो गया था सक्रिय
एसएसपी ने बताया कि 2023 में सक्रिय होने के नक्सली विनय यादव गया व औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय हो गया था. इसके विरुद्ध तीन फरवरी 2023 को कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद 2024 में औरंगाबाद जिले के पौथू थाने की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में नक्सली विनय यादव के विरुद्ध में आर्श्म्स एक्ट व यूपीए एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद रफीगंज थाना क्षेत्र में में दहशत फैलाने को लेकर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों में आग लगा दी. इस मामले को लेकर रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है