वजीरगंज. प्रखंड के सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवां के द्वारा स्थानीय केदारनाथ इंटर विद्यालय खेल मैदान पर रविवार को कुश्ती महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मौजूद पहलवानों ने इस कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दांव के सहारे एक-दूसरे को पटकनी देने का प्रयास करते दिखे. कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गाजियाबाद के पहलवान रितेश यादव ने बनारस के पहलवान अरविंद यादव को पटखनी देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना के सचिन यादव व नवादा के गोपाल यादव बराबरी पर रहे. जिसे संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया. सभी विजयी पहलवानों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, जिप सदस्य डॉ पिंकी कुमारी, पूर्व जिप सदस्य नागेंद्र यादव, सर्वोदय क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष रामाशंकर यादव उर्फ हप्पू यादव, सचिव मदन साव, हीरा दास, विजय भारती, निर्णायक इंद्रदेव पहलवान, विनोद पहलवान, आयोजनकर्ता मुकेश साव, विक्की यादव, अजीत यादव, विपिन मालाकार, पप्पू विश्वकर्मा, कमरूल होड्डा, सोनू यादव सहित सैकड़ों आसपास के ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है