12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : राजद विधायक का भाई 50 हजार का इनामी विवेक यादव गिरफ्तार

Gaya News : गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद को एसटीएफ ने जिले के खिजरसराय से अरेस्ट किया है.

गया. गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद को एसटीएफ ने जिले के खिजरसराय से अरेस्ट किया है. विवेक जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या के मामले में 11 साल से फरार चल रहा था और सरकार ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. विवेक के पिता राजेंद्र यादव व मां कुंती देवी भी अतरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. फिलहाल राजेंद्र यादव हत्या के एक मामले में भागलपुर जेल में बंद हैं, जबकि कुंती देवी की मौत हो चुकी है. हालांकि इससे पहले कुंती देवी भी जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या के मामले में सजायाफ्ता थीं और जेल में थीं.

इस संबंध में बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता की.उन्होंने बताया कि 26 फरवरी, 2013 को बथानी थाना क्षेत्र में जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या हुई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों के बयान पर नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में छापेमारी के दौरान विवेक के ठिकाने से 27 फरवरी 2013 को काफी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे. इसको लेकर नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें विवेक यादव सहित उसके रिश्तेदारों को नामजद आरोपित किया गया था और तब से विवेक फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी भी की गयी. कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती सहित अन्य प्रक्रिया की गयी, लाल वारंट भी जारी किया गया था. हाल ही में सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इसी दौरान मंगलवार को एसटीएफ काे सूचना मिली कि विवेक खिजरसराय बाजार में आया हुआ है. उसी सूचना पर उसको गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें