बोधगया. सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार के अलग-अलग इलाकों में यातायात सेवाओं काे उनके समर्थकों द्वारा बाधित किया गया. इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय के समक्ष छात्रों के साथ उनके समर्थकों ने मगध विश्वविद्यालय के सामने सड़क को जाम कर आवाजाही बाधित किया. इसका नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अशोक यादव ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा में व्यापक रूप से धांधली हुई है. आयोग इसकी जांच करने के बजाय छात्रों पर लाठी डंडा चलाने का काम कर रहा. अगर छात्र दुबारा एग्जाम करने को लेकर धरना दे रहे हैं तो उनके खिलाफ मुकदमे कराये जा रहे हैं. मौजूदा सरकार भी चुप्पी लगाये है. ऐसे में हम हम छात्रों को सड़क पर उतरना लाजमी है. इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि इसकी जांच हो ताकि सच सामने न आ सके. युवा शक्ति के नेता संतोष लाल यादव ने कहा कि जिनके पास पैसा है, आज वही डिग्री और नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. सड़क जाम के दौरान छात्रों ने तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम करने में संतोष कुमार, संतोष लाल यादव, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, सनोज कुमार मांझी, पंचम कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, सुजीत, राहुल, विक्रम, नीतीश सहित अन्य छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है