Gaya News : मुआवजे की मांग को लेकर गोपी मोड़ के पास सड़क जाम

Gaya News : गोपी मोड़ के पास मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गया-रजौली मार्ग को जाम कर दिया.जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:19 PM

फतेहपुर. गोपी मोड़ के पास मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गया-रजौली मार्ग को जाम कर दिया.जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाराटांड़ निवासी अनोज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं घटना की सूचना पर प्रशिक्षु एसडीसी सह सीओ धनराज कुमार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को राज्य सरकार के नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया से अवगत कराया. सीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. गौरतलब है कि सोमवार की शाम बस व बाइक की टक्कर में बाराटांड़ निवासी दिलीप यादव के पुत्र अनोज कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं बिट्टू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. बिट्टू कुमार का रांची में इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version