13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : प्रस्ताव पारित होने के बाद भी नहीं शुरू हुआ रोड-नाली का काम

Gaya News : मगध कॉलोनी रोड नंबर छह में रोड अब तक नहीं बन सका है. इस इलाके को 2008 में ही नगर निगम में शामिल किया गया था. परंतु विकास के नाम पर इस इलाके में कम ही ध्यान दिया गया है.

गया. मगध कॉलोनी रोड नंबर छह में रोड अब तक नहीं बन सका है. इस इलाके को 2008 में ही नगर निगम में शामिल किया गया था. परंतु विकास के नाम पर इस इलाके में कम ही ध्यान दिया गया है. मगध कॉलोनी में ज्यादातर रोड व नाली अब तक कच्ची ही है. रोड नंबर छह में रोड-नाली बनाने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई बार पारित किया गया. इसके बाद इस योजना का एस्टिमेट भी बनवाया गया. लेकिन, अब तक इससे अधिक आगे योजना में काम नहीं बढ़ सका है. इस मुहल्ले में ज्यादातर लोग शहर में बसने की होढ़ में मनमाने दामों पर जमीन खरीद कर लाखों रुपये लगाकर मकान बनाया है. अब यहां नाली व रोड नहीं होने के चलते लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है. हर बार निकाय चुनाव में प्रत्याशी रोड-नाली बनवाने का वादा करते हैं. चुनाव के बाद सब कुछ हवा हो जाता है. इन मुहल्लों में बसावट की कोई प्लानिंग पर जोर भी नगर निगम की ओर से नहीं दिया गया है. मुहल्ले में मुख्य समस्या ड्रेनेज का है. अब मकान बनने के चलते पानी रोड पर ही जमा रहता है.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

स्थानीय वार्ड पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने बताया कि सबसे अधिक दिक्कत मगध कॉलोनी रोड नंबर छह के लोगों को आने-जाने में हो रही है. यहां रोड-नाली बनाने के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. प्रस्ताव पारित होने के बाद एस्टिमेट भी बनवाया गया. लेकिन, योजना की स्वीकृति नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि आगे की बैठक में इस मामले को जोर-शोर से उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें