Gaya News : पर्यटन सीजन में भी बोधगया की सड़कें दयनीय
Gaya News : बोधगया का पर्यटन सीजन जारी है और यहां विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु व सैलानी भी पहुंच रहे हैं. वे महाबोधि मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों का दर्शन-पूजा करने के अलावा मंदिर क्षेत्र का भ्रमण भी करते हैं.
बोधगया. बोधगया का पर्यटन सीजन जारी है और यहां विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु व सैलानी भी पहुंच रहे हैं. वे महाबोधि मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों का दर्शन-पूजा करने के अलावा मंदिर क्षेत्र का भ्रमण भी करते हैं. होटलों व गेस्ट हाउसों में ठहरने के बाद ज्यादातर श्रद्धालु पैदल ही बोधगया का सैर करना चाहते हैं. मुख्य रूप से कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सभी अप्रोच सड़कों के माध्यम से श्रद्धालु पहुंच पाते हैं. पिछले वर्ष की सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश जारी हुआ था. इस दिशा में काम भी शुरू किया गया व मुख्य रूप से कालचक्र मैदान से सुजाता बाइपास रोड को जोड़ने वाली महारानी रोड में कछुए की चाल से काम होने के कारण अब पर्यटन सीजन का डेढ़ महीने समाप्त होने वाला है, पर महारानी रोड को चकाचक नहीं किया जा सका. कभी नाली तो कभी सड़क पर मेटेरियल डाल कर काम की गति में शिथिलता बरती जा रही है. फिलवक्त में महारानी रोड में हो रहे कार्य को देखने से प्रतीत होता है कि अगले एक महीने तक इस सड़क को कालीकरण नहीं किया जा सकता है. इसी तरह बोधगया की अन्य कई सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. हालांकि, रूट इंस्टीट्यूट व कटोरवा रोड को ठीक किया गया है, पर महाबोधि मंदिर, जापान मंदिर , 80 फुट बुद्ध मूर्ति सहित अन्य होटल व आवासीय क्षेत्र में सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि बोधगया में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यहां की व्यवस्था व पर्यटकों के प्रति उदासीनता दिख रही है. गोदाम रोड से लेकर मौसा मोड़ व मस्तीपुर क्षेत्र में भी सड़कें जर्जर हो चुकी है. सुजाता बाइपास रोड में भी फुटपाथों की हालत खराब हो चुकी है. पर्यटकों की गाड़ियां सड़क से नीचे उतरते हीं हिचकोले खाने लगती है. कई मर्तबा ई-रिक्शा के पलटने की भी घटना होते रहती है. लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर सड़कों की स्थिति कर जायजा लेकर उन्हें सुविधाजनक बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है