Gaya News : दिल में छेद वाले बच्चों का इलाज करायेगा रोटरी क्लब
Gaya News : रोटरी क्लब बोधगया के डिस्ट्रिक गवर्नर की पहल पर रोटरी क्लब बोधगया के अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ कुमार व सचिव रोटेरियन डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में पब्लिक सेवा के लिए पांच प्रोजेक्ट लाये गये हैं.
बोधगया.
रोटरी क्लब बोधगया के डिस्ट्रिक गवर्नर की पहल पर रोटरी क्लब बोधगया के अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ कुमार व सचिव रोटेरियन डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में पब्लिक सेवा के लिए पांच प्रोजेक्ट लाये गये हैं. इसमें पहला यह है कि जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चे, जिसके दिल में छेद है पटना मेदांता हॉस्पिटल में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. इसके साथ ही जिन लोगों के पैर हाथ कटे हैं या किसी कारण से नहीं है, उन्हें कृत्रिम हाथ व पैर निशुल्क लगाया जायेगा. तीसरा यह है कि जो भी व्यक्ति 18 साल से ऊपर के हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑटोमोबाइल की ट्रेनिंग निशुल्क दी जायेगी व यह मुंबई, दिल्ली, पुणे व अन्य बड़े शहरों में होगी और वहां उनको रहने व खाने का भी निशुल्क व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में रोटरी क्लब बोधगया की ओर से शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि प्रोजेक्ट के तहत यह भी है कि जो भी महिला आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, उन्हें निशुल्क वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके साथ-साथ जो बच्चे एक साल से 18 साल तक हैं और वे कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें निशुल्क में इलाज कराया जायेगा और 18 साल से ऊपर वाले को 50 प्रतिशत तक सहायता कर इलाज कराया जायेगा. प्रेसवार्ता में रोटरी क्लब बोधगया के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार, सचिव डॉ राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार, फाउंडेशन डायरेक्टर आनंद विक्रम, मेंबरशिप डायरेक्टर रोटेरियन देवेंद्र पाठक, क्लब एडमिन डायरेक्टर रोटेरियन विवेक कुमार कल्याण, रोटेरियन झूलन कुमार, रोटेरियन जीतेंद्र कुमार, रोटेरियन जितेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है