Gaya News : टिकट दलालों के खिलाफ रिजर्वेशन काउंटरों पर आरपीएफ की दबिश
Gaya News : त्योहार को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने बुधवार को टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया.
गया. त्योहार को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने बुधवार को टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया. इस अभियान में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी व मोनिका सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. इस अभियान के दौरान गया रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर,बोधगया रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर, कोडरमा रिजर्वेशन काउंटर व अन्य रिजर्वेशन काउंटरों में टिकट दलालों से दूर रहने के लिए रेलयात्रियों को जागरूक किया गया. सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी ने कहा कि टिकट की खरीदारी खुद करें. अन्यथा फजीहत में फंस करते है. इसकी मॉनीटरिंग डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज कर रहे है. आरपीएफ रिपोर्ट के अनुसार,एक साल में अबतक 32 टिकट दलालों को पकड़कर जेल भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी ने यात्रियों को बताया कि टिकट दलालों से बचने के लिए समय-समय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाता है. इसके बावजूद यात्री टिकट दलालों के चक्कर में आ जाते हैं. स्टेशन परिसर में टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं, अभियान के तहत लगातार छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है