मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अबगिला मुहल्ले में किरायेदार के रूप में रह रहे यूपी के मुजफ्फरनगर के कपड़ा फेरी दुकानदार के बंद घर का ताला तोड़कर 4.30 लाख रुपये चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 18 जनवरी की सुबह की बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार की लिखित तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर की पहचान करने में जुटी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा घटनास्थल के आसपास मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है. अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि इस केस की जिम्मेदारी एसआइ अनुराजा को दी गयी है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मोहम्मद सलीम मानपुर के गांव-शहर में पिछले कुछ महीनों से कपड़ाें की फेरी लगाकर बेचता था. वह अपने कुछ साथियों के साथ अबगिला मुहल्ले निवासी अशलम कुरैशी के मकान में किराये पर कमरे लेकर रह रहा था. 18 जनवरी को कमरा बंद कर बाजार काम को निकला था, जब आया तो देखा कि कमरे का तला टूटा हुआ है और उसके पास पैसे गायब हैं. लिखित तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है