Gaya News : सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने वसूला 7.93 लाख रुपये जुर्माना
Gaya News : कर चोरी के विरुद्ध सेल टैक्स विभाग द्वारा बीते दिन चलाये गये विशेष अभियान में बिना कागजात सामान लदे पकड़े गये 26 वाहनों से सात लाख 93 हजार 558 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
गया. कर चोरी के विरुद्ध सेल टैक्स विभाग द्वारा बीते दिन चलाये गये विशेष अभियान में बिना कागजात सामान लदे पकड़े गये 26 वाहनों से सात लाख 93 हजार 558 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सेल्स टैक्स विभाग के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि 20 व 21 नवंबर को पूरे प्रमंडल में कर चोरी के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी में बिना कागजात सामान लदे 26 वाहनों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि इन वाहनों पर लदे सामान का बिल मांगने पर संबंधित वाहन मालिकों द्वारा नहीं दिखाया गया. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए इन सभी वाहनों के संचालकों से सामान के वैल्यू के आधार पर सात लाख 93 हजार 558 रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये वाहनों में 13 गया अंचल के थे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच वाहन भभुआ, तीन वाहन सासाराम, एक वाहन नवादा व चार वाहन औरंगाबाद से पकड़े गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है