12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : संदिग्ध मरीज आने पर जांच के लिए पुणे भेजा जायेगा सेंपल

Gaya News : एचएमपीवी वायरस से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरजोर तैयारी की रही जा रही है. एएनएमएमसीएच में इसके लिए अलग टीम ही बना दी गयी है.

गया. एचएमपीवी वायरस से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरजोर तैयारी की रही जा रही है. एएनएमएमसीएच में इसके लिए अलग टीम ही बना दी गयी है. इसके अलावा सिविल सर्जन विभिन्न प्रखंडों में पहुंच कर पीएचसी में इस वायरस से निबटने की जानकारी देने में जुटे हुए हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड से लेकर जिला तक सभी अस्पतालों में इस वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. हर जगह ट्रेनिंग दी जा रही है. पिछले दिनों डीपीएम नीलेश कुमार के नेतृत्व में ट्रेनिंग दी जा चुकी है. आगे भी इसमें तैयारी की जा रही है. डीपीएम ने बताया कि कोरोना के समय जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम किया है. इसमें सभी का सहयोग रहा है. किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सिमटम वाले मरीज पहुंचने पर सेंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजना है. यहां पर जांच की व्यवस्था नहीं है. एएनएमएमसीएच अस्पताल में इस वायरस से निबटने के लिए टीम गठित की गयी है. इसमें नोडल अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार व सहयोग डॉ इरफान रहेंगे. अस्पताल में हर तरह की तैयारी कर ली गयी है. पहले से ही अस्पताल में आपदा से निबटने के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. यहां पर ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है. नोडल अधिकारी ने बताया कि यहां सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. किसी तरह की दिक्कत यहां आनेवाले मरीजों को नहीं होगी. विभाग की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार ही काम किया जा रहा है.

एचएमपीवी के लक्षण

गले में खराशखांसीनाक बंद होनाहल्का बुखारथकानबुजुर्गों या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में लक्षण अधिक गंभीर हो सकते हैं.

बचाव के उपाय

हाथों को साबुन व पानी से लगातार धोना.

गंदे हाथों से आँख, नाक अथवा मुंह को नहीं छूना.

संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना.

खांसते एवं छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढ़कना.

संक्रमित की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना.

छोटे बच्च, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्ति के लिए विशेष एहतियात बरतना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें