बाराचट्टी . धनगाई थाने की पुलिस पर बालू माफियाओं ने इटवां गांव के समीप मंगलवार की रात हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इटवां नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसके बाद संबंधित इलाके में पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए निकली. सुरक्षा बल बालू लदे ट्रैक्टर को आते देख उसे जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना ला रहे थे. इस दौरान इटमा गांव के 50-60 की संख्या में लोग लाठी- डंडे से लैस होकर पुलिस दल पर हमला कर दिया. हमले में दारोगा वीरेंद्र कुमार यादव, सिपाही लालू यादव, बिट्टू मुर्मू, जयप्रकाश सिंह ,दीपक कुमार व चालक सुरजीत कुमार घायल हो गये. इस दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पतलुका कैंप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बुलाया गया. सशस्त्र सीमा बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. तब थानाकर्मियों को सुरक्षित थाना लाया गया. सशस्त्र सीमा बल के जवान अगर समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. इस दौरान हमलावारों ने ट्रैक्टर छुड़ा लिया और उसे लेकर भाग गये. घटना में घायल हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. सभी सुरक्षाकर्मियों को अंदरूनी चोट लगी है. जिन्हें आवश्यक दवा देकर आराम करने की सलाह दी गयी है. इधर घटना के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इटमा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही गांव के अधिकतर पुरुष गांव छोड़कर चले गये. हालांकि एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि संबंधित इलाके में बड़े पैमाने पर चोरी छिपे बालू की तस्करी की जा रही है. जिसे पुलिस द्वारा रोका जाता था. तस्कर इसी का खुन्नस निकालने के लिए सुरक्षा बलों पर हमला किया. पुलिस दल पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है