गया. जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार को जूनियर ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. संगम फुटबॉल क्लब व मानपुर हुसैन फुटबॉल क्लब टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया. मैच में संगम फुटबॉल क्लब ने मानपुर हुसैन फुटबॉल क्लब को टाइ ब्रेकर में 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री रामेश्वर प्रसाद यादव, रामबली यादव, सचिन बलेश भिक्षु ने अपनी टीम को विजयी होने पर बधाई दी. फाइनल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की. पहले हाफ के खेल में मानपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों का जोरदार आक्रमण रहा. खिलाड़ी मो फैजान, इमरोज अली व ऐनल होडा के प्रयास के बावजूद गोल करने में सफलता नहीं मिली. संगम फुटबॉल क्लब के गोलकीपर शशिकांत ने कई अच्छे बचाव कर अपनी टीम को मध्यांतर तक 0-0 की बराबरी पर रखा. दूसरे हाफ का खेल रोमांचक रहा. संगम फुटबॉल क्लब के मुकेश कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार ने काफी अच्छा प्रयास किया. लेकिन मानपुर फुटबॉल क्लब के गोलकीपर मोहम्मद अरबाज ने बेहतर बचाव करते हुए बराबरी पर रखा. मैच का परिणाम टाइ ब्रेकर से हुआ. संगम फुटबॉल क्लब चंदौती के खिलाड़ी चंदन कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रसनजीत राय ने वहीं मानपुर की ओर से इमरोज अली को गोल करने में सफलता मिली. इस प्रकार संगम फुटबॉल क्लब 4-1 से इस मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है