Gaya News : सावित्रिबाई फुले आधुनिक भारत की निर्माता

Gaya News : देश में पहली महिला शिक्षिका सावित्रिबाई फुले की जयंती शुक्रवार को सामाजिक संगठनों ने मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:31 PM

वजीरगंज.

देश में पहली महिला शिक्षिका सावित्रिबाई फुले की जयंती शुक्रवार को सामाजिक संगठनों ने मनाया. सबसे पहले गौरी मेमोरियल आइटीआइ परिसर में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक सह अर्जक नेता उपेंद्र पथिक ने कहा कि राष्ट्रमाता सावित्रिबाई फुले आधुनिक भारत की निर्माता हैं. जहां आज महिलाओं को शिक्षा व समानता का हक दिया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने अपने पति के सहयोग से महिलाओं को शिक्षा दिलाने के लिए समाज के साथ-साथ शासकों से भी लड़ाई की. वहीं दूसरी तरफ मगही – हिंदी साहित्यिक मंच ने जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद कृष्णचंद्र चौधरी व संचालन मंच अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित 12वीं की छात्रा रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, साक्षी वर्मा, सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, रीया वर्मा सहित मंच सदस्य पंकज कुमार, शंभुशरण शर्मा बच्चु शर्मा, अविनाश कुमार, श्यामकिशोर प्रसाद, पंकज कुमार, प्रभाकर कुमार, रोशन कुमार, महेश कुमार सुमन, अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, बिगन खान सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version