Gaya News : भोलू खां हत्याकांड में छह अपराधियों की पुलिस कर रही तलाश

Gaya News : आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर मुहल्ले के भोलू खां हत्याकांड में अब तक चंदौती थाने की पुलिस तीन कुख्यातों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन तीनों की निशानदेही पर चंदौती पुलिस को छह अपराधियों की तलाश है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:19 PM

गया. आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर मुहल्ले के भोलू खां हत्याकांड में अब तक चंदौती थाने की पुलिस तीन कुख्यातों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन तीनों की निशानदेही पर चंदौती पुलिस को छह अपराधियों की तलाश है. इनके विरुद्ध चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 439/24 दर्ज किया गया है. इस प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने लोजपा नेता अनवर खान के बेटे आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के रहनेवाले मोहम्मद आकिब खान, आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के रहनेवाले शेरू खान के बेटे मोहम्मद आरिब, चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के गजवा गांव के रहनेवाले मुद्ददित खान के बेटे लल्लू खान उर्फ शादाब खान, इमामगंज थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव के रहनेवाले नूरुद्दीन हैदर खान के बेटे उभली खान, अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद अनवर इमाम के बेटे मोहम्मद खालिद और चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के जगनडीह गांव के रहनेवाले विजय यादव के बेटे फोटो यादव के नाम का जिक्र करते हुए इनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, भोलू हत्याकांड में चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार को 19 नवंबर को सूचना मिली कि फोटो खान की हत्या करने को लेकर कुछ अपराधी पटना जा रहे हैं. सही सूचना पर चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार, दारोगा सौरभ कुमार राव, एएसआइ भागीरथी पासवान व एएसआइ शंभु शरण यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक कार से प्रतापपुर थाने के नवरतनपुर गांव के रहनेवाले सुधीर यादव, प्रतापपुर थाने के गजवा गांव के रहनेवाले मोहम्मद तालिब खान और इमामगंज के मल्हारी गांव के रहनेवाले मनौवर खान को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, 11 कारतूस, चार मोबाइल फोन व एक कार के साथ गिरफ्तार किया था. इन्हीं तीनों अपराधियों ने चंदौती थाने की पुलिस को पूछताछ में बताया कि 28 अक्तूबर को अनवर खान के स्कॉर्पियो से आये थे और फोटो खान को जान से मारने की नीयत से ड्राइव कर रहे जफर उर्फ भोलू खान की कार पर 18 राउंड गोली चलायी था. इसमें जफर खान की मौत हो गयी थी. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है. इसमें डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version