Gaya News : पंचरूखिया जंगल से सुरक्षाबलों ने प्रेशर आइइडी किया बरामद

Gaya News : डुमरिया-मदनपुर प्रखंड की सीमा पर पंचरूखिया के अंजनवा जंगल से सुरक्षाबलों ने एक किलो के एक शक्तिशाली प्रेशर आइइडी को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:13 PM
an image

डुमरिया. डुमरिया-मदनपुर प्रखंड की सीमा पर पंचरूखिया के अंजनवा जंगल से सुरक्षाबलों ने एक किलो के एक शक्तिशाली प्रेशर आइइडी को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर प्लांट किया था, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते उसे खोज निकाला व मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पहले भी पचरुखिया, लंगुराही के जंगल से सुरक्षाबलों ने दो दर्जन से अधिक प्रेशर आइइडी को बरामद किया था. इसके बाद सुरक्षाबल के जवान लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया रहे हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही गया व औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित लंगुराही, पंचरूखिया व गोबरदह के जंगल से सुरक्षाबलों के जवानों और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर आइइडी को बरामद किया है. यह कार्रवाई कोबरा बटालियन 205 के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार सैनी के नेतृत्व में की गयी. इस संबंध में कोबरा 205 के सहायक कमांडेंट ने बताया कि प्रेशर आइइडी को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version