Gaya News : बोधगया में सख्त की जा रही सुरक्षा, होटलों की जांच शुरू

Gaya News :पितृपक्ष मेले के साथ ही बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से बोधगया स्थित होटल व गेस्ट हाउसों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:55 PM
an image

बोधगया. पितृपक्ष मेले के साथ ही बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से बोधगया स्थित होटल व गेस्ट हाउसों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बोधगया थाने की पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण के रूप में होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है. इसके तहत सुरक्षा मानकों को पूरा कराने का भी निर्देश दिया जा रहा है. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बोधगया की सुरक्षा में सख्ती बढ़ाते हुए यहां स्थित होटल व गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है. इसके तहत होटलों में ठहरे गेस्ट की पहचान के साथ इंट्री रजिस्टर में दर्ज किये जाने की जांच की जा रही है. संदेह होने पर कमरों को खुलवा कर भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी होटल व गेस्ट हाउसों के संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने व होटलों के बाहर भी कैमरे लगाने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि सड़कों की भी गतिविधि व होटलों के इंट्री प्वाइंट के फुटेज भी जरूरत पड़ने पर प्राप्त किया जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान होटलों में आग लगने से बचाव के लिए उपकरणों की उपलब्धता का भी निर्देश दिया जा रहा है. संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए होटलों व गेस्ट हाउसों के आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की भी व्यवस्था की जा रही है. पितृपक्ष मेले के साथ ही आगामी पर्व-त्योहारों के मौसम व बोधगया के पर्यटन सीजन को देखते हुए अभी से ही बोधगया की सुरक्षा को सख्त करने पर काम शुरू करा दिया गया है. इनमें वाहनों की जांच व संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version