कोंच. थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक 60 वर्षीय वृद्ध द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही जीत मोहन साव ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में पीड़ित की मां के द्वारा दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि अपने छोटे भाई के साथ उसकी 12 वर्षीय पुत्री जो कम बोलती है, निकली थी. गांव के ही जीत मोहन साव द्वारा पुआल की टाल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. उसके छोटे भाई ने घर आकर इसकी जब जानकारी दी, तो ससुर द्वारा बच्ची को खोजने के लिए घर से पुआल की टाल में गये तो वह घटना को अंजाम देकर भाग चुका था. बच्ची ने रोते हुए सारी घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीत मोहन साव को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है