12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : लूट के विरोध में बंद रहा शेरघाटी, पुलिस के विरोध में निकाला मार्च

Gaya News : शेरघाटी में व्यवसायी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद रखा.

शेरघाटी. शेरघाटी में व्यवसायी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद रखा. हाथ में काली पट्टी बांधकर, तख्ती लेकर जेपी चौक से थाना मोड़ तक पुलिस प्रशासन के विरोध में मार्च निकाला. तख्तियों में स्थानीय पुलिस के विरोध में स्लोगन लिखे गये थे. व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष सहित वरीय अधिकारियों को मेमोरेंडम सौंप कर यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ हाल के दिनों में शेरघाटी में घटित हुई घटना का चर्चा करते हुए व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आये दिन यहां लूट, चोरी, छिनतैई, डकैती अपराधी घटनाएं हो रही हैं. कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा भी है बावजूद इसके घटनाएं हो रही हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल दिख रही है. वही अपराधी ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायी वर्ग काफी डरा है. पुलिस को अपराधियों के ऊपर नकेल कसकर लोगों को विश्वास दिलाना होगा कि आने वाले दिनों में शहर में अब इस प्रकार की घटनाएं न होंगी, ताकि व्यवसायी निडर होकर अपना व्यवसाय कर सकें. लोगों ने कहा कि अगर अपराधियों को एक सप्ताह के भीतर नहीं गिरफ्तार किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा. हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.

लगातार हो रही घटनाओं को रखा सामने

विदित हो कि व्यवसायी वर्ग ने व्यवहार न्यायालय में हुई गोलीबारी की घटना, एसडीओ आवास के समीप सीएसपी से दिनदहाड़े लूट एवं फायरिंग, शेरघाटी थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मी को गोली मारकर 14 लाख रुपये की लूट एवं शुक्रवार की अहले सुबह रमना रोड स्थित गांजा मोड़ के समीप कपूर ट्रेडर्स नामक फार्म एवं उनके घर में लोगों को बंधक बनाकर नकदी सहित आभूषणों की हुई डकैती की घटना से डरे सहमे हैं. नगर पर्षद चेयरमैन प्रतिनिधि पवन किशोर ,राजद नेता प्रमोद कुमार वर्मा, समाजसेवी आबिद ईमाम, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, शमीम अहमद, जयंत कुमार सिंह, दीनानाथ पांडेय, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजू पाठक, मोहम्मद जावेद रामस्वरूप स्वर्णकार हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल हुए.

अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह सात बाइक से छह की संख्या में आये अपराधियों ने कपूर ट्रेडर्स नामक फार्म व घर के लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी दुकान से घर तक पहुंचे और नकदी सहित लाखों के आभूषण आधे घंटे के अंदर लूट कर फरार हो गये. अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है, लेकिन गिरफ्तारी एवं लूट के रुपये और सामान की रिकवरी में पुलिस के हाथ खाली हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. अपराधियों की धर-पकड़ के लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें