गया. श्री गणेश चतुर्थी सात सितंबर को मनाया जायेगा. शहर के अलग-अलग मुहल्लों की पूजा समितियां के साथ-साथ काफी संख्या में घरों में भी इस बार भगवान गणेश जी की मूर्ति को बैठाकर विशेष पूजा अर्चना हो रही है. श्री गणेश चतुर्थी पर इस बार भी शहर के आजाद पार्क सहित कई अन्य जगहों पर भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. इन पूजा पंडालों में शुक्रवार को शाम में भगवान गणपति विराजमान किये गये. शहर के आजाद पार्क में श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति का श्री गणेश चतुर्थी पर 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव विशेष पूजन व अभिषेक के साथ सात सितंबर से शुरू होगा. 17 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ यह महोत्सव संपन्न हो जायेगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा आजाद पार्क में बने पंडाल में भगवान श्री गणेश जी की 12 फुट की मूर्ति बैठायी गयी है. सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक व शाम चार बजे से रात 10 बजे तक श्री गणेश भगवान का पूजन, आरती व प्रसाद वितरण आयोजित किये जायेंगे. प्रतिदिन भगवान को 101 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा. प्रतिदिन शाम में साध्वी प्रज्ञा भारती का प्रवचन आयोजित होगा. बैरागी स्थित एक निजी आवास में इस बार भी श्री गणेश पूजा काफी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मुंबई से भगवान गणेश जी की मूर्ति लायी गयी है जिन्हें शुक्रवार को अस्थायी रूप से स्थापित कर पूजा अर्चना व अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जायेगा. रामशिला स्थित श्री गणेश मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जायेगा. सुबह में भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना शुरू होगी. शाम में श्रृंगार दर्शन, भजन कीर्तन का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है