बेलागंज प्रखंड के पाई बिगहा बाजार में आयोजित होने वाली रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. पारंपरिक गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में बाजार सहित आसपास के क्षेत्र से 1151 महिला पुरुष व युवा श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
पाई बिगहा बाजार के राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सौजन्य से रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन शनिवार से होना है, जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा में शामिल जत्था पाई बिगहा बाजार, पाई बिगहा डीह, चातर, चोवा बिगहा होते हुए समसारा गांव के दरधा नदी घाट पहुंचा. जहां आचार्य जनों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गयी.
कलश यात्रा में शामिल 1151 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश में जलभर कर यज्ञ मंडप पहुंचे. जहां आचार्य जनों ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कराया. यज्ञ समिति के सचिव डॉ अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पाई बिगहा राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ व रामलीला का आयोजन किया गया है.
जिसके मुख्य संरक्षक बाबा गोपाल दास व यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद हैं. जहां प्रतिदिन सुबह के सात बजे से मानस नवाह पाठ व पूजन हवन का कार्य होगा. वहीं संध्या छह बजे से साध्वी राधिका रमण जी के मुखारविंद से राम चरित्र का प्रवचन व अर्द्ध रात्रि तक रामलीला का मंचन होगा. वहीं आगामी 12 अप्रैल को भव्य भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी.
Posted By: Utpal Kant