Gaya News : आयुक्त के सामने बाली महिला- सर नर्सिंग स्टाफ फोन पर देते हैं धमकी
Gaya News : प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने बुधवार को एएएनएमएमसीएच में व्यवस्था की जांच की. इस दौरान शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी में व्यवस्था देखने के दौरान एक महिला ने नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार पर सवाल उठाये.
गया. प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने बुधवार को एएएनएमएमसीएच में व्यवस्था की जांच की. इस दौरान शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी में व्यवस्था देखने के दौरान एक महिला ने नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार पर सवाल उठाये. हीमोफीलिया से पीड़ित एक बच्चे की मां ने कहा कि यहां के नर्सिंग स्टाफ फोन पर देख लेने की धमकी देते हैं. रात में आने पर हीमोफीलिया से पीड़ित बच्चों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. महिला की शिकायत पर आयुक्त ने अधीक्षक को जांच करने के लिए कहा. अधीक्षक ने शिकायत करनेवाली महिला को लिखित रूप से आवेदन देने को कहा. महिला ने बताया कि यहां कर्मियों के व्यवहार से बहुत ही दुख होता है. महंगी दवा होने के कारण सरकारी अस्पताल में आना ही पड़ता है. हीमोफीलिया के कारण बच्चा जोड़ों या मांसपेशियों से रक्तस्राव होने से बेचैन होने लगता है. कभी-कभी मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण उल्टी आदि होने लगती है. ऐसे में अस्पताल लाना जरूरी हो जाता है, पर यहां आने पर ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता है. इधर जांच के दौरान आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है, ताकि लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके. उन्होंने अस्पताल के दूसरे वार्ड, ओपीडी व रजिस्ट्रेशन काउंटर की भी गहनता से जांच की. इस दौरान मेडिसिन वार्ड में मरीजों ने बताया कि भीड़ अधिक रहने के कारण थोड़ी दिक्कत होती है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि बिल्डिंग की हालत में सुधार लायी जाये. दवा काउंटर पर भी लोगों से असुविधा व सुविधा की जानकारी ली. यहां पर लोगों ने बताया कि काउंटर कम होने के चलते बहुत देर होती है. अधीक्षक ने बताया कि यहां पर बीएमएसआइसीएल से दवा का सप्लाइ दी जा रही है. कुछ दवाओं में ही दिक्कत आती है. इस मौके पर प्राचार्य डॉ विनोद सिंह, अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान, आरडीडी स्वास्थ्य डॉ जयश्री, शिशु रोग के हेड डॉ बीबी सिंह, डॉ रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है