13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बहन पर प्रेमी के साथ मिल कर भाई की हत्या का आरोप

Gaya News :थाना क्षेत्र के बघमरवा गांव की एक युवती ने कथित प्रेमी के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया.

आमस. थाना क्षेत्र के बघमरवा गांव की एक युवती ने कथित प्रेमी के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया. झरी पंचायत के बघमरवा गांव निवासी महेंद्र भोक्ता के 22 वर्षीय पुत्र अजय सिंह भोक्ता का मंगलवार की रात गांव के समीप कुएं से शव बरामद किया गया है. बुधवार को मृतक की पत्नी रीना देवी ने आमस थाने में आवेदन दिया. इसमें ननद अनिता कुमारी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी आमस के सिमरी गांव निवासी मुकेश सिंह के साथ मिलकर अजय की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. आवेदन में यह भी लिखा गया है कि अनिता व मुकेश के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चलता था. इसका अजय विरोध किया करता था और इसी के चक्कर में दोनों ने मिलकर हत्या कर दी है. रीना के अनुसार ननद अनिता रात में घर पहुंची और मुकेश सिंह द्वारा भाई अजय की हत्या कर कुएं में शव डाल दिया. इसके बाद परिजन व ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और शव को निकाला व पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जाता है कि मंगलवार को अजय सिंह भोक्ता अपनी बहन अनिता के साथ विश्वकर्मा पूजा में शामिल होने सिमरी के मुकेश सिंह के यहां गया था. इसके बाद रात में कुएं से अजय का शव बरामद हुआ.अजय का शव मिलने के बाद पिता, पत्नी और अन्य परिजन फूट-फूट कर रो रहे हैं. एक वर्ष की बेटी भी बेचैन है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि रात में अजय सिंह भोक्ता के याव को कुएं से निकाल कर अस्पताल लाया गया था.आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और इस मामले की सघनता से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है और अनिता व मुकेश से भी पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें