Gaya News : रसलपुर में लाइट आरओबी निर्माण को लेकर हुआ स्थल निरीक्षण

Gaya News : रसलपुर गांव के समीप शुक्रवार को धनबाद डिविजन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्याम नंदन कुमार के नेतृत्व में रेलवे टीम ने ग्रामीणों की मांग पर लाइट आरओबी निर्माण कार्य को लेकर स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:08 PM
an image

मानपुर. रसलपुर गांव के समीप शुक्रवार को धनबाद डिविजन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्याम नंदन कुमार के नेतृत्व में रेलवे टीम ने ग्रामीणों की मांग पर लाइट आरओबी निर्माण कार्य को लेकर स्थल निरीक्षण किया. मानपुर-धनबाद मुख्य रेलखंड पर मानपुर व बंधुआ रेलवे स्टेशन के बीच रसलपुर गांव के साथ मसौथा कलां, मसौथा खुर्द, बैजल तेतरिया, तेतरिया व बिसार गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इधर स्थानीय गांव निवासी हरे राम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी को लिखित आवेदन देकर रसलपुर समीप रेलवे अंडरपास की मांग रखी थी. इसके बाद रेल मंत्री ने आवेदन आधार पर धनबाद डिविजन को स्थल निरीक्षण की जानकारी दी. स्थल जांच में रेलवे अधिकारी ने बताया कि जमीन का अभाव है. इसलिए अंडरपास की जगह लाइट आरओबी का निर्माण किया जा सकता है. इस दौरान जमीन की मापी हुई. स्थल निरीक्षण पर रेलवे से जुड़े अधिकारी शुभम कुमार सिंह, रामचंद्र, ग्रामीण हम पार्टी नेता पंकज सिंह, दीना मांझी, श्याम सिंह, मनोज सिंह, प्रवेश सिंह व राजनंदन सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version