19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : त्योहारी सीजन में गया होकर छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने की उम्मीद

Gaya News : दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग रूटों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है.

गया. दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग रूटों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत गया से होकर छह जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद है. इनमें दो जोड़ी ट्रेनों के संदर्भ में आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. इधर यात्रियों की भीड़ कंट्रोल करने व अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों की एक विशेष बैठक भी हुई है. एक अक्तूबर से 30 नवंबर तक अलग-अलग रेलखंडों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. दूसरी तरफ गया होकर नियमित रूप से चलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई, जोधपुर-हावड़ा, कालका एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम सहित अन्य राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इस कारण यात्रियों को पूजा स्पेशल ट्रेनों का इंतजार है. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए जल्द ही पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है.

इन रेलखंडों पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया होकर धनबाद, हावड़ा, डीडीयू, दिल्ली, आनंद विहार, किऊल सहित अन्य रेलखंडों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि त्योहार को देखते हुए फिलहाल गया से पटना और गया से राजेंद्रनगर के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं बुधवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 21.55 बजे पटना जं. 22.21 बजे पुनपुन, 22.38 बजे टेहटा, 23.00 जहानाबाद, 23.17 बजे मखदुमपुर गया, 23.31 बजे बेला रुकते हुए 00.40 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल एक नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) गया से 04.20 बजे खुलकर 04.35 बजे बेला, 04.47 बजे मखदुमपुर बेला, 05.05 बजे जहानाबाद, 05.24 बजे टेहटा, 05.46 बजे पुनपुन व 06.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 07.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी.

इन ट्रेनों 54 से 115 तक वेटिंग लिस्ट

ट्रेन संख्या 12301 राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12259 बिकानेर-दुरंतो एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12313 राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस –

ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें