Gaya News : तिलक चढ़ाने जा रहे छह ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल
Gaya News : इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग 69 पर पोखराहा गांव के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में कार सवार छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
इमामगंज. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग 69 पर पोखराहा गांव के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में कार सवार छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान दुबहल गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार, चंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, सुजीत कुमार, वहीं छोटका करासन गांव के रहनेवाले रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि तिलक चढ़ाने के लिए दुबहल गांव से शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव जा रहे थे. इसी बीच पोखराहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है