Gaya News : दीपावली व छठ को लेकर अस्पतालों में किये गये विशेष इंतजाम

Gaya News : दीपावली व छठ को लेकर सरकारी अस्पतालों में किसी भी समय विषम परिस्थिति से निबटने की तैयारी की जा चुकी है. इमरजेंसी वार्ड में तैनात किये गये सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि हर वक्त अलर्ट माेड में रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:23 PM

गया. दीपावली व छठ को लेकर सरकारी अस्पतालों में किसी भी समय विषम परिस्थिति से निबटने की तैयारी की जा चुकी है. इमरजेंसी वार्ड में तैनात किये गये सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि हर वक्त अलर्ट माेड में रहेंगे. एएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि पर्व को लेकर अस्पताल में किसी तरह की कमी नहीं होगी. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गये हैं. इमरजेंसी में नर्स, डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के साथ दवा की भी उपलब्धता करा दी गयी है. किसी मरीज को पर्व के दौरान अस्पताल पहुंचने पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इधर, स्वास्थ्य डीपीएम ने बताया कि पीएचसी, अनुमंडल व सदर हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों के साथ कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इस दौरान जिन्हें ड्यूटी पर लगाया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में ड्यूटी से गायब नहीं होंगे. दवा की कोई कमी अस्पतालों में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version