गया. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा. आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि जिले में 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान आयोजित कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. साथ ही जिले के सदर अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनमुंडलीय अस्पताल में ओपीडी काउंटर पर दो बजे से पांच बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमार कवरेज प्रदान करना है. जारी पत्र में सिविल सर्जन द्वारा अपने स्तर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सभी पंचायत भवन में हेल्थ कैंप का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं. योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि सभी पंचायत के पंचायत भवन में हेल्थ कैंप लगाया जाना है. उसी हेल्थ कैंप में सीएससी के वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, अपने स्तर से इस विशेष अभियान में अपनी सहभागिता देंगे तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. जनवितरण प्रणाली के संचालकों को लाभार्थियों को मोबिलाइजेशन के लिए कहा गया है. इस अभियान में जीविका समूह की दीदी को भी आयुष्मान कार्ड बनावा लेने तथा अन्य को भी इसके लिए मोबिलाइज किया जा रहा है. जिला को प्रतिदिन 12 हजार 967 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है. तीन दिनों में 36 हजार 306 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज करा सकते हैं. इसके लिए राशन कार्ड जरूरी ले जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है