Gaya News : पर्व के दौरान ट्रेनों में चोरी रोकने के लिए स्पेशल जवान रहेंगे तैनात

Gaya News : दीपावली व छठ पर्व शुरू होने से पहले गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हाइटेक की जायेगी. स्टेशन के प्रवेश व निकासी द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे और 100 से अधिक जगह जवान तैनात किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:57 PM
an image

गया. दीपावली व छठ पर्व शुरू होने से पहले गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हाइटेक की जायेगी. स्टेशन के प्रवेश व निकासी द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे और 100 से अधिक जगह जवान तैनात किये जायेंगे. उक्त बातें रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने रेल डीएसपी, रेल इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्षों के साथ बैठक करने के दौरान शुक्रवार को को कही. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान ट्रेनों में चोरी रोकने के लिए स्पेशल जवानों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चेन पुलिंग, मोबाइल चोर, पॉकेटमार, शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाएं. मौके पर रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे.

लापरवाही करनेवालों पर होगी कार्रवाई

रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के दौरान लापरवाही करनेवाले पुलिस अधिकारियों व जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला फोर्स की तैनाती की जायेगी. खुले जगह की बैरिकेड भी की जा रही है. रेलवे ट्रैक से गुजरनेवाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस की संयुक्त टीम गठित की जायेगी. रेल एसपी ने कहा कि स्टेशन के आसपास सादे लिबास में रेल पुलिस चोर-उचक्कों पर नजर रखेगी. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली सभी ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version