Gaya News : एसएसपी पहुंचे साइबर थाना, लंबित कांडों की हुई समीक्षा
Gaya News : एसएसपी आशीष भारती मंगलवार को साइबर थाना पहुंचे और साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष साक्षी रॉय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में साइबर थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की.
गया. एसएसपी आशीष भारती मंगलवार को साइबर थाना पहुंचे और साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष साक्षी रॉय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में साइबर थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को कांडों में सत्य पाये गये व फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट व कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने व लंबित सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द कांड का निबटारा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त साइबर धोखाधड़ी के मामलों में होल्ड करायी गयी राशियों का सत्यापन कर पीड़ित पक्ष को शीघ्र वापस कराने के निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है