Gaya News : आवेदनों में दर्ज मोबाइल नंबरों पर खुद कॉल करके एसएसपी ने लिया फीडबैक

Gaya News : नये एसएसपी आनंद कुमार गुरुवार की रात अचानक टिकारी इलाके का दौरा किया और इस दौरान पंचानपुर व टिकारी थाना का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:12 PM

गया. नये एसएसपी आनंद कुमार गुरुवार की रात अचानक टिकारी इलाके का दौरा किया और इस दौरान पंचानपुर व टिकारी थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने पंचानपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त आवेदनों में दर्ज मोबाइल नंबरों पर खुद कॉल करके फीडबैक लिया. पूरी गंभीरता से एसएसपी ने आवेदिकाओं की बातों को सुना और उनके द्वारा की गयी शिकायत के बाद पंचानपुर थाने की पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई से संबंधित जानकारी ली. तब आवेदिकाओं ने एसएसपी से महिला हेल्प डेस्क के कार्यों की सराहना की और संतुष्टि व्यक्त की. इस दौरान एसएसपी ने मौके पर मौजूद टिकारी डीएसपी को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र के सभी थानों में जाकर शिकायतकर्ताओं द्वारा दिये गये मोबाइल नंबरों का सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि वे संबंधित थाने की पुलिस से कार्रवाई से संतुष्ट हैं या नहीं. इसके अतिरिक्त, सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवेदन प्राप्त करते समय आवेदक से मोबाइल नंबर निश्चित रूप से अंकित कराये. इस दौरान ने पुलिस थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग और अन्य प्रशासनिक कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व तत्परता से करने के लिए प्रेरित किया.

गश्ती दल की सतर्कता की जांच की

एसएसपी ने टिकारी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने ओडी पदाधिकारी, सीसीटीएनएस व गश्ती दल की सजगता और सतर्कता की जांच की. तत्पश्चात, थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों और असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन और विश्लेषण करने, क्षेत्र में नियमित और प्रभावी गश्त करने और थाना परिसर की बेहतर रख-रखाव सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

पुलिस ऑफिस में खड़े थे फरियादी, बारी-बारी से बातचीत कर सुनीं समस्याएं

अपने कार्यकाल के दूसरे दिन गुरुवार को एसएसपी आनंद कुमार पुलिस कार्यालय पहुंचे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिले के मीडिया के साथ बैठक कर लंबी बातचीत की और जिले की विधि-व्यवस्था का फीडबैक लिया. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि क्राइम के साथ-साथ ट्रैफिक व साइबर पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस दौरान जिले के विभिन्न कोने से अपनी-अपनी फरियाद लेकर आये लोगों से एसएसपी स्वयं अपने कार्यालय निकल कर मिले और बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही उसके निबटारे को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version