Gaya News : एसएसपी ने शेरघाटी शहर में गश्ती की लिया जायजा, ड्राइवर पर कार्रवाई
Gaya News :दिनदहाड़े शहर के गांजा मोड पर कपूर ट्रेडर्स नामक व्यावसायिक फार्म व घर में हुई लूट की घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार की रात शहर में घूम कर पुलिस गश्ती का जायजा लिया.
शेरघाटी. दिनदहाड़े शहर के गांजा मोड पर कपूर ट्रेडर्स नामक व्यावसायिक फार्म व घर में हुई लूट की घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार की रात शहर में घूम कर पुलिस गश्ती व डायल 112 में तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा एवं सतर्कता का औचक जांच किया. इसमें शेरघाटी थाना अंतर्गत डायल 112 के इआरवी वन पर तैनात सैप वाहन चालक वीरेश कुमार अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल उक्त चालक का वेतन धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु स्पष्टीकरण की मांग की है. इधर घटना को लेकर शेरघाटी पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की खबर है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कपूर ट्रेडर्स में अपराधियों ने घुसकर लूटपाट की थी. परिवार के लोगों को बाथरूम में बंद कर दुकान व घर से करीब 15 लाख नकदी एवं करीब नौ लाख रुपये के आभूषण लूट लिये थे. घटना सुबह में होने के कारण लोगों को समझ में नहीं आया. दो बाइक से छह की संख्या में अपराधी आये और लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से झारखंड की ओर भाग गये. घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी. वहीं शनिवार को व्यवसायियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया था. लोगों का कहना था कि शहर में लगातार हो रही है आपराधिक घटना पुलिस के विफलता का कारण है.
लूट की घटना के शिकार व्यवसायी से विधायक ने की मुलाकात
स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल ने रविवार को लूट की घटना के शिकार व्यवसायी व उनके परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार वालों को साहस व हिम्मत से काम लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि अपराधी बहुत जल्द पकड़े जायेंगे. इसके लिए वरीय अधिकारियों से मिलकर बातचीत की जायेगी. अपराधियों पर नकेल कसने व बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी बात की जायेगी. विधायक ने पत्रकारों से बताया कि हाल के दिनों में शेरघाटी में आधा दर्जन से अधिक लूट, छिनतैई, डकैती, दुष्कर्म, हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसके बारे में भी वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर हैं. पुलिस यथाशीघ्र अपराधियों को पकड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है