Gaya News : मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना इलाकों में एसएसपी की विशेष टीम करेगी छापेमारी
Gaya News : पुलिस ऑफिस में रविवार को एसएसपी आशीष भारती की अध्यक्षता व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व एएससपी अनवर जावेद अंसारी की मौजूदगी में क्राइम मीटिंग की गयी.
गया. पुलिस ऑफिस में रविवार को एसएसपी आशीष भारती की अध्यक्षता व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व एएससपी अनवर जावेद अंसारी की मौजूदगी में क्राइम मीटिंग की गयी. इस दौरान एसएसपी ने सितंबर महीने में हुई संगीन घटनाओं में अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की और वहां मौजूद जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हर ठोस कदम उठाये. आपस में समन्वय स्थापित कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करते रहे. हालांकि, इस दौरान मानपुर के मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना इलाके में लगातार हो रही घटनाओं पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया और उस इलाके में एसएसपी के गोपनीय कार्यालय से प्रतिदिन रात में एक विशेष टीम के द्वारा छापेमारी करने की बात कही.
बेहतरीन कामकाज करनेवाले छह थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत
इस दौरान जिले में बेहतरीन कामकाज करनेवाले गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, बांकेबाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया, बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार सहित मोहनपुर व अतरी थानाध्यक्ष को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
दुर्गापूजा, दीपावली व छठ का लेकर रहे सचेत
एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्र का समय चल रहा है. इसके कुछ ही दिनों के बाद दीपावली व छठ पर्व है. धार्मिक दृष्टिकोण से सभी पर्व महत्वपूर्ण हैं. इस बाबत पर्वों के दौरान सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर लगातार सजग रहे और आवश्यकता पड़े तो तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर संबंधित समस्याओं का निबटारा करें. पुलिस मुख्यालय ने बालू, जमीन व शराब माफियाओं के विरुद्ध सीसीए लगाने का निर्देश दिया है. इस बाबत भी वैसे लोगों की सूची तैयार करें, जिनके विरुद्ध सीसीए लगाना है, ताकि समाज में शांति का वातावरण बना रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है