गया. टाटा से पटना को चलनेवाली वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर मंगलवार को धनबाद मंडल रेलखंड स्थित बंधुआ-टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की गयी, इससे एक खिड़की का शीशा टूट गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं. इधर, कोडरमा आरपीएफ की टीम को जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. देर रात तक असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी रही. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन मंगलवार को टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की तरफ आ रही थी. इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी व एक शीशा तोड़ दिया. इसमें इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर चार की खिड़की का कांच टूट गया. बताया गया कि जिस कोच की खिड़की के शीशे टूटे हैं, उसका नंबर 24159 है. इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट से दल-बल के साथ पदाधिकारी और जवानों को इसकी जांच के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि करीब 11:10 बजे बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 455 के आसपास उक्त ट्रेन पर पूर्व दिशा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया.आरपीएफ द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पत्थर चलाने वाले व्यक्ति की खोजबीन शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है