Gaya News : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर

Gaya News : प्रखंड कार्यालय में सात निश्चय योजना को लेकर अहम बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खोल दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:58 PM

इमामगंज. प्रखंड कार्यालय में सात निश्चय योजना को लेकर अहम बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खोल दिये हैं. यह योजना उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है. लेकिन, वित्तीय बाधाओं के कारण नहीं कर पा रहे है. उनके लिए इस योजना की मुख्य विशेषताएं ऋण की राशि इस योजना के तहत, छात्रों को चार लाख रुपये तक का शैक्षणिक ऋण प्रदान किया जाता है. इस योजना में लाभार्थी बिहार राज्य के निवासी होना अनिवार्य है. न्यूनतम 12 वीं कक्षा पास छात्र हो. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकन लिया हो. यह ऋण ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, छात्रावास शुल्क और अध्ययन सामग्री आदि के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसमें ब्याज दर पुरुष छात्रों के लिए सामान्य है. महिला, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर कम है. भुगतान प्रक्रिया पढ़ाई पूरी होने के एक वर्ष बाद से किश्तें चुकानी शुरू करनी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version