गया. शेरघाटी थाना इलाके के रहनेवाले रंजीत कुमार के 14 वर्षीय बेटे संगम कुमार का अपहरण करने व फिरौती के रूप में डेढ़ लाख रुपये मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. विष्णुपद थाने की पुलिस एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में कार्यरत टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बुधवार की रात तक पुलिस टीम ने इस मामले में कई अहम बिंदुओं की जानकारी जुटा ली थी. जानकारी के अनुसार, संगम कुमार पढ़ाई को लेकर विगत कई वर्षों से साथियों के साथ विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग इलाके में किराये के मकान में रह रहा है. वह ज्ञान भारती स्कूल का 10वीं का छात्र है. मंगलवार को करीब तीन बजे संगम स्कूल से लौटा और कुछ सामान की खरीदारी करने को लेकर घुघड़ीटाड़ बाइपास रोड गया था. इस दौरान उसको आभास हुआ कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं, तो उसने अपने पिता रंजीत कुमार को कॉल करके जानकारी दी. कुछ देर बाद उसके पिता ने फोन पर कॉल किया, तो उससे संपर्क नहीं हो सका. देर शाम तक उनके परिजन कॉल करते रहे, लेकिन संगम का मोबाइल फोन ऑफ मिला. देर रात संगम के ही मोबाइल फोन से किसी ने फोन कर उसके पिता रंजीत कुमार से 1.5 लाख रुपये फिरौती की मांग की. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने फोन करके डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगी है. इस बात को लेकर पुलिस अचंभित है कि सिर्फ डेढ़ लाख रुपये को लेकर किसी बच्चे का अपहरण कोई अपराधी तो नहीं कर सकता है. इसमें कुछ और बात है और विष्णुपद थाने की पुलिस उन्हीं सवालों का जवाब जानने को लेकर तेजी से छानबीन में जुटी है, ताकि अपहरण व फिरौती मांगे जाने से संबंधित सारी सच्चाई सामने आ जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है