Gaya News : छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया व चुनावी व्यवस्था की बारीकियों को समझा

Gaya News : सीयूएसबी में विद्यार्थियों द्वारा संचालित इकाई स्माइल द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत मॉक इलेक्शन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:14 PM

गया. सीयूएसबी में विद्यार्थियों द्वारा संचालित इकाई स्माइल द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत मॉक इलेक्शन का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में प्रो प्रणव कुमार एवं राजनीतिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में मॉक इलेक्शन का आयोजन विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन स्थित मूट कोर्ट में किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना था. टीम स्माइल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनावी व्यवस्था की बारीकियों को समझा. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और समाज में मतदान के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रणव कुमार, प्रो प्रवीण कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ सुमित कुमार पाठक और डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ अबोध कुमार, डॉ कुमारी नीतू, डॉ नेहा शुक्ला, रेनू सहित अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए चुनावी बारीकियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपना वक्तव्य रखा. प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता व तार्किकता से उपस्थित लोगों को प्रभावित किया, जिसमें चेतना, सौम्या, प्रीति, हिमांशु, ज्ञान, जहरा, सुशांत, सिमरन व अन्य शामिल रहे. इसके बाद मॉक इलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों और उपस्थित दर्शकों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. टीम स्माइल के सदस्य अतुल, आशीष, सूरज, आकांक्षा, अमन, भावना, अंकेश ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version