Gaya News : नगर प्रखंड प्रमुख बनीं सुचिता रंजनी, निर्विरोध निर्वाचित
Gaya News : नगर प्रखंड के प्रमुख के पद पर सुचिता रंजनी की जीत हुई है. वह निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सुचिता रंजनी ने बताया कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव कराया गया है.
गया. नगर प्रखंड के प्रमुख के पद पर सुचिता रंजनी की जीत हुई है. वह निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सुचिता रंजनी ने बताया कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव कराया गया है. इसके बाद दूसरा प्रमुख पंचायत समितियों के सहयोग से बनाया गया है. इस अवसर पर सुचिता रंजनी ने कहा, वह इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए आभारी हैं और नगर प्रखंड के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बधाई देनेवाला में भाजपा नेता सह समाजसेवी संजू साव, उपप्रमुख सतीश पटेल, महिला संघ के जदयू अध्यक्ष कुमारी अजीत, संजीत पांडेय, दिव्यविजय सिंह सोलंकी, पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि शशि सिंह, घुठिया मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार, अशोक यादव, सुबोध यादव,तन्नू यादव, मोहम्मद काशिफ, पूर्व मुखिया अजीत यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है