Gaya News : मगध विवि के सिंडिकेट ने समितियों के निर्णयों पर लगायी मुहर
Gaya News : मगध विश्वविद्यालय शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने की.
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने की. बैठक में अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ विपिन कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नृपेंद्र श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुनीति सुमन, प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति तथा प्रॉक्टर डॉ उपेंद्र कुमार शामिल हुए. सर्वप्रथम गत अभिषद् की बैठक को संपुष्ट किया गया. गत परीक्षा समिति की बैठक को संपुष्ट किया गया. दर्शनशाशास्त्र, गणित व रसायनशास्त्र विषय के प्राध्यापकों की चयन समिति और दर्शनशास्त्र, वाणिज्य, रसायनशास्त्र, जंतुविज्ञान, गणित, भौतिकी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, उर्दू और समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापकों की स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा का अनुमोदन किया गया. कुलपति प्रो एसपी शाही ने विश्वविद्यालय की समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया तथा कहा कि विश्वविद्यालय अपने पुरातन गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. छात्र हित के लिए लगातार विश्वविद्यालय द्वारा सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं. बिहार राज्य सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित और उर्दू विषय के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो विपिन कुमार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है