Gaya News : फिरौती की बात निकली गलत, घर से खुद गायब हुआ था छात्र

Gaya News : विष्णुपद थाना क्षेत्र से 10वीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने की बात पुलिस की जांच में गलत निकली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:15 PM

गया. विष्णुपद थाना क्षेत्र से 10वीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने की बात पुलिस की जांच में गलत निकली. गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छात्र खुद अपने मन से कहीं चला गया था. उस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 30 घंटे के अंदर छात्र को बरामद कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटांड इलाके से छात्र का अपहरण करने व डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगे जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित पिता के बयान पर विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और दोनों अधिकारियों ने स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया था. साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी व टेक्निकल सेल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था. उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर ही लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में फिरौती की कोई बात सामने नहीं आयी है, बल्कि लड़का स्वयं ही अपने घर से चला गया था. इस संबंध में सभी बिंदुओं पर गहन जांच व पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version