Gaya News : 17 राज्यों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नीरा से बनीं मिठाइयों काे चखा

Gaya News : ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) का स्थानीयकरण के माध्यम से विषयगत दृष्टिकोण अपनाने उद्देश्य से बोधगया भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे 17 राज्यों के 144 जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पंचायत सरकार भवन इलरा पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:19 PM

बोधगया. तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के तहत ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) का स्थानीयकरण के माध्यम से विषयगत दृष्टिकोण अपनाने उद्देश्य से बोधगया भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे 17 राज्यों के 144 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी पंचायत सरकार भवन इलरा पहुंचे. यहां उन्होंने पंचायती राज अंतर्गत कार्यों के अतिरिक्त जीविका सामुदायिक संगठन के कार्य को देखा. अधिकारियों ने शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य पुष्पा राज एवं उनके पति डब्ल्यू कुमार द्वारा लगाया गया अस्थायी नीरा बिक्री केंद्र पर नीरा व नीरा से बनी मिठाइयों का आनंद लिया व इसके विषय में जानने का प्रयास किया. उन्होंने बैठक कर रही आदर्श संकुल संघ एवं शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों से मुलाकात की. उन्होंने कृषि उद्यमी एवं बैंक सखी के स्टॉल पर भी जानकरी ली. साथ ही, जीविका ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन उड़ाने के डेमो को देखा. इसके बाद वे सहदेव खाप में रोशन जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित सुदृढ़ मिश्रित आहार उत्पादन केंद्र को देखने पहुंचे. यहां वीटामिक्स नाम से एक पोषित आहार का उत्पादन किया जाता है. उन्होंने रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों से बातचीत की. जीविका दीदियों ने उन्हें ग्राम संगठन एवं जीविका के विषय में बताया. वीटामिक्स स्टोर प्रबंधक पिंटू कुमार ने उन्हें जानकारी दी कि बोधगया में वीटामिक्स द्वारा प्रतिदिन 1000 से 1200 किलोग्राम आहार का निर्माण किया जाता है. इससे जीविका दीदियों सहित कुल 19 लोगों को रोजगार का अवसर मिला है. इसे समेकित बाल विकास योजना के माध्यम से बोधगया व डोभी प्रखंड में उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्तमान में 11 हजार 500 से 12000 बच्चों व 1720 गर्भवती महिलाओं तक यह आहार पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम में पंचायती राज अधकारियों, मुखिया व अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों, जीविका के जिला व प्रखंड कार्यालय से अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version