16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: टाटा-अमृतसर और जम्मूतवी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव , जानें वजह

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों के परिचालन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने की वजह से बदलाव किया गया है.

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली टाटा-अमृतसर और जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के रूटों में बदलाव किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे जोन के फिरोजपुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण यह निर्णय लिया गया है. 18 से 27 नवंबर तक यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा.

Indian Railway
Gaya news: टाटा-अमृतसर और जम्मूतवी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव , जानें वजह 2

क्या बदलाव हुआ

अमरेश कुमार ने बताया कि 18, 20 और 25 नवंबर को टाटा से खुलने वाली टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर कुछ दिनों तक ठहराव होगा. इसके अलावा अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन से कुछ दिनों तक परिचालन किया जायेगा. वहीं, 20 और 27 नवंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा. यह गाड़ी जम्मूतवी- जलंधर शहर- लोहिया खास होते हुए लुधियाना जायेगी.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने भूमिहीनों को दिया बड़ा तोहफा, जमीन खरीदने के लिए सरकार देगी इतने लाख रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें