Gaya News : पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी की टीम ने जीते मैच

Gaya News : खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को आगाज हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:31 PM
an image

गया. खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को आगाज हो गया. 29 अक्टूबर तक गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन पटना व मधुबनी के बीच टीम के खिलाडियों से एडीएम राजीव रंजन ने परिचय प्राप्त कर किया. एडीएम ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलने का मंत्र दिया. वहीं दोपहर बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने शिवहर व मोतिहारी के मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. डीइओ ने खिलाड़ियों को खूब मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की बात कही. जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान के द्वारा सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. उन्हें स्मृति चिन्ह व बुके से सम्मानित किया गया. मौके पर शैलेंद्र, धनंजय सिंह, गुलरेज अख्तर, विनय कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, मुकेश प्रकाश तथा अन्य तकनीकी पदाधिकारी मैदान पर उपस्थित थे. आज का पहला मैच दरभंगा और बक्सर के बीच खेला जायेगा. मंगलवार को पहला मैच पटना व मधुबनी के बीच खेला गया. इसमें पटना ने सात ओवर में दो विकेट खोकर 109 रन का स्कोर खड़ा किया. रनों का पीछा करने उतरी मधुबनी सात ओवर में 24 रन ही बना सकी. इस तरह पटना की टीम 85 रनों से मैच को जीतने में कामयाब रही. दूसरा मैच वैशाली और समस्तीपुर के बीच खेला गया. जिसमें वैशाली की टीम ने सात ओवर में छह विकेट पर 66 रन का स्कोर खड़ा किया. समस्तीपुर की टीम सात ओवर में दो विकेट पर 54 रन ही बना सकी. इस तरह वैशाली ने 12 रनों से जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच आयुष को मिला. तीसरा मैच मुजफ्फरपुर और जहानाबाद के बीच खेला गया. जिसमें मुजफ्फरपुर ने सात ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाये. रनों का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम सात ओवर में तीन विकेट खोकर 67 रन ही बना पायी. 12 रनों से मुजफ्फरपुर की टीम ने मैच को जीत लिया. चौथा मैच शिवहर व मोतिहारी के बीच खेला गया. जिसमें मोतिहारी की टीम न सात ओवर में चार विकेट पर 70 रन बनाये. वहीं रनों का पीछा करने उतरी शिवहर की टीम ने सात ओवर में चार विकेट पर 50 रन ही बना सकी. इस तरह मोतिहारी की टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version