Gaya News : सीतामढ़ी, कटिहार, दरभंगा व कैमूर की टीमें विजयी

Gaya News : खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को आठ टीमों के बीच मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:00 PM

गया. खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को आठ टीमों के बीच मैच खेला गया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राहुल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. श्री कुमार ने खिलाड़ियों से मन लगाकर खेलने की सलाह दी. कहा आप युवा हैं आपकी मेहनत व बेहतर प्रदर्शन भविष्य निर्धारित करेगा. जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने खिलाड़ियों व अंपायर से परिचय करवाया. बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, शेखपुरा व कैमूर से पहुंची टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गये. दूसरे ग्रुप का पहला मैच सीतामढ़ी व पश्चिम चंपारण के बीच खेला गया. जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 84 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. रनों का पीछा कर रही पश्चिम चंपारण की टीम को सीतामढ़ी के गेंदबाजों ने खुलकर खेलने नहीं दिया. दबाव में चंपारण की टीम 45 रन पर ही ढेर हो गयी. दूसरा मैच पूर्णिया व कटिहार के बीच खेला गया. पूर्णिया की टीम ने दस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाये. जिसे कटिहार की टीम ने काफी आसानी से एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. तीसरा मैच बक्सर व दरभंगा के बीच खेला गया. बक्सर के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में 75 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन दरभंगा के खिलाड़ियों ने नौ ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. चौथा मैच शेखपुरा व कैमूर के बीच हुआ. शेखपुरा ने 10 ओवर में 50 रन का लक्ष्य दिया, जिसे कैमूर ने एक विकेट खोकर तेज खेलते हुए 3.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version