Gaya News : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से जख्मी
Gaya News : मुफस्सिल थाने से महज 200 गज दूरी पर गौरक्षिणी मुहल्ले में शनिवार की देर रात तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 10 वर्षीय किशोर के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है.
मानपुर. मुफस्सिल थाने से महज 200 गज दूरी पर गौरक्षिणी मुहल्ले में शनिवार की देर रात तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 10 वर्षीय किशोर के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार महेंद्र यादव के घर में तिलक समारोह चल रहा था, तभी हर्ष फायरिंग होने लगी. इसमें पड़ोस का रहने वाला पप्पू यादव का 10 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम कुमार को गोली लग गयी. इधर घटना के बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गयी.आसपास के लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थानाध्यक रघुनाथ प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि जख्मी किशोर के पिता पप्पू यादव ने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है